आईये आपको बताते है की ब्लॉग कैसे सुरु करे ?
क्या आप भी online blog बनाना चाहते है ? क्या आप भी google adsense से अच्छा पैसा कमाना चाहते है? तो आज का पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार होगा, अगर आप ये पोस्ट अच्छे से पढ़ेंगे तो मैं guarantee दे सकता हु के आपको फिर online earning करने और साथ ही एक ऐसा blog जिससे के आप लाखो रुपये कमा सकते है, ऐसा करने के लिए आपको कुछ clicks ही लगेंगे।
नमश्कार hindijanakari पर आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे के online blog या website kaise banaye, पर उससे पहले भी हमें कुछ चीज़े ध्यान में रखनी पड़ेगी, जैसे के आप कुछ ऐसा कदम न उठाये जिससे के आपको आगे चल के नुक्सान हो।
आज इस post से हम सीखेंगे के सबसे Best hosting कोनसी होती है और साथ ही beginers के लिए कोना प्लेटफार्म सबसे अच्छा होता है।
इससे पहले के हम ये जाने के ब्लॉग बनाना कैसे है, हम ये जान लेते है के blog कितने तरीके के होते है।
Blog kitne प्रकार के होते है
आम तौर पर blogs को 2 केटेगरी में बांटा गया है।
.free blog
.Paid Blog
Free Blog क्या होता है :-
अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो मैं आपको बता दूँ के जब भी हम किसी free platform जैसे के blogger, इससे अपने blog को शुरू करते है तो उसे फ्री ब्लॉग कहा जाता है. ऐसे बहुत सारे online sites है जिसपर जाकर आप अपना खुदका एक free blog बना सकते है. ऐसे free blogs पर बहुत सी limitation होती है, जैसे के आप के पास customize करने के बहुत काम options मिलते है। साथ ही अगर आप कुछ पैसे नहीं लगते तो आपको एक free domain मिलता है जैसे aapkisite.blogspot.com जहां आपके search engine में रैंक करने के chances thode काम हो जाते है.
Read More :- SEO क्या है, SEO कैसे करे?
Paid Blog क्या होता है :-
वे हर चीज़ जो मुफ्त में न मिली हो उसे paid कहते है। एक paid ब्लॉग में आपको बहुत से options, plugins मिल जाते है, जिससे के आपका blog को आप और आसानी से manage कर सकते हैं। basically आप अपने blog के मालिक खुद होते है. आज हम यही बात करेंगे के आप एक paid blog कैसे बना सकते है और साथ ही, आपके लिए बेस्ट companies भी आपको btaunga जिससे के आपको इधर उधर न भटकना पड़े.
Blog बनाने के लिए क्या ज़रूरी है ?
अगर आप भी अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो ये कुछ चीज़े है जो आपको खरीदनी ही पड़ेंगे। अगर आप सोचे के मैं थोड़े saste options की तरफ जाऊं तो शायद आप बहुत बड़े नुक्सान झेलने वाले हैं। क्योंकि हर बार ऐसा नहीं होता है के हम सस्ती चीज़े खरीदे और वो सब अच्छी हो.
तो चलिए अब बात करते है के Blog बनाने के लिए क्या ज़रूरी है।
- Niche या फिर blog topic

- Domain Name या website का नाम
3. Hosting
किसी भी website hosting सबसे ज़रूरी चीज़ होती है, मान लीजिये आपने अपने घर का name plate बनवा लिया पर आपने घर के लिए ज़मीन ही नहीं खरीदी, वेबसाइट के लिए hosting इतनी ही ज़रूरी होती है। hosting आपके website के files को स्टोर करने के लिए जो server होते है, उसे hosting कहते हैं। आम तौर पर आपको hosting बहुत महंगी मिलती है, जिससे के किसी finanically limited person के लिए ये करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. पर आज मैं आपको बताऊंगा के Hosting कहा से खरीदनी है। hosting के लिए आपको बस नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके आज तक के बेस्ट hosting Service provider Blue Host से खरीद साकेत है, अभी इनका के ऑफर भी चल रहा है जहां अगर आप अभी इस लिंक से आप hosting खरीदते है तो आपको 10% का एक्स्ट्रा discount भी मिलता है। है ना मज़े की बात।आपको blue host के साथ 99% का uptime और फ्री SSL भी मिलता है, और मैंने खुद इसे इस्तेमाल किया है और आपको ये बोल सकते हूँ के, ये अभी तक की बेस्ट होस्टिंग है।
BlueHost ऐसा hosting है जिसे wordpress.org पिछले कई सालो से recommend करता रहा है। अगर आप अभी नीचे दिए हुए लिंक से Signup करते है तो आपको १ साल के लिए Domain name वो भी top level domain बिलकुल फ्री में मिलता है। साथ ही अगर आप beginner है तो आपको BlueHost का beginners plans try करना चाहिए।
साथ ही अगर आप BlueHost के साथ सिर्फ 199/- per month में एक बहुत ही अच्छी और highspeed website मिल जाती है।
मान लजिए के आप कोई अच्छा business करते है या फिर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप Bluehost के VPS hostings और साथ ही Cloud Hosting को भी इस्तेमाल कर सकते है, और अपने revenue और profit को डबल कर सकते है।
अभी नीचे दिए link पर Signup कीजिये और आपको अधिक 10% का discount मिल जाता है।

आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर आप को कोई भी दिक्कत आये hosting खरीदने में तो आप हमें comment में लिख कर ज़रूर बताये। हम जितना जल्दी हो सके आपकी मदद करेंगे। साथ ही आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और उन्हें भी इस ऑफर के बारे में ज़रूर बताएं।
Web Hosting disscounts
- BigRock.com se 30% off, to bye click on below link
Flat 28% Off On Web Hosting
Flat 30% Off On WordPress Hosting
.COM @ Rs.149 for 1st year
- HostGator
0 टिप्पणियाँ